भला कर सकता है ई - रिक्शा |
निरन्तर बढ़ते प्रदूषण से हमारा अस्तित्व खतरे में पड़ता है। ई - रिक्शा के आने से कुछ उम्मीद जगी है की प्रयोग कुछ हद तक पर्यावरण प्रदूषित होने बचाएगा। धुंआ और ध्वनि से होने वाले प्रदूषण निजात मिलेगी। टेम्पो , कार , जीप , बस एवं मोटरसाइकिल से निकलने वाला धुंआ कितना जहरीला है इसका अनुमान लोगो को अपनी नाक पर रूमाल रखे देख सहज ही लगाया जा सकता है। जो स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक है। जब डीजल व पट्रोल जलता है तो उससे कार्बन डाई आक्साइड के रूप में जहरीली गैस निकलती है। जब हम ऐसे प्रदूषित वातावरण में सांस लेते हैं तो जहरीले तत्व हमारे फेफड़ों में पहुंचकर जमा होते रहते हैं। जिससे सांस फूलने , खांसी , दमा जैसे अनेक रोग हो जाते हैं। ई - रिक्शा का प्रयोग शहरों में तो हो रहा है लेकिन अभी तक गांव में नहीं चल रहे हैं। ऐसे में सरकार को वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए ई - रिक्शा को बढ़ावा देना हो जाता है।
Ashwani Patel
अच्छी शुरुआत है भाई, बहुत बढ़िया, लगे रहो और निखार आएगा ।
ReplyDeleteअच्छी शुरुआत है भाई, बहुत बढ़िया, लगे रहो और निखार आएगा ।
ReplyDelete